परशुराम जी की सभा में पहुंचते ही श्रीराम ने क्या
Answers
Answered by
1
Answer:
यह अंश रामचरितमानस के बालकांड से लिया गया है। सीता स्वयंवर में राम द्वारा शिव धनुष भंग के बाद मुनि परशुराम को जब यह समाचार मिलता है , तो वह क्रोधित होकर वहां आते हैं। शिव धनुष को खंडित देखकर वह अत्यंत क्रोधित हो जाते हैं। राम के विनय और विश्वामित्र के समझाने पर , तथा राम की शक्ति की परीक्षा लेकर अंततः उनका क्रोध शांत होता है। इस बीच राम – लक्ष्मण और परशुराम के बीच जो संवाद हुआ , उस प्रसंग को यहां प्रस्तुत किया गया है। परशुराम के क्रोध भरे वाक्यों का उत्तर लक्ष्मण व्यंग्य वचनों से देते हैं। इस प्रसंग की विशेषता है लक्ष्मण के वीर रस से पगी व्यंग्योक्ति और व्यंजना शैली की सरस अभिव्यक्ति।
Explanation:
hope it is helpful
Similar questions