History, asked by Anonymous, 4 months ago

परशुराम की स्वभागत विशेषताएं क्या है? पाठ के आधार पर लिखिए।​

Answers

Answered by dk5154925
3

Answer:

उत्तर:

परशुराम के स्वभाव में अनेक विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं-

(i) वे अत्यंत क्रोधी थे। उन्हें हर छोटी-सी बात पर गुस्सा आ जाता था और वे सबके समक्ष अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते थे।

(ii) वे दृढ़ निश्चयी थे। उन्होंने इस पृथ्वी को अपने दृढ़ प्रण के कारण अनेक बार क्षत्रिय विहिन कर दिया था।

(ii) वे अत्यंत धीर व शक्तिशाली थे। सभी राजाओं का विनाश करना कोई छोटा कार्य नहीं हो सकता।

(iv) वे बाल ब्रह्मचारी व बड़बोले थे। वे अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते थे और बढ़-चढ़ कर उसका बखान करते थे।

(v) उनमें विवेक का अभाव था। वे राम-लक्ष्मण को पहचान न सके। अच्छाई और बुराई में अंतर न कर पाए

Answered by Anonymous
2

Parshuram path me jaakar last me answer description me diya hoga

Similar questions