Hindi, asked by dushyantjaat42139, 1 month ago

परशुराम की धमकी भरी बातें सुनकर लक्ष्मण ने क्या कहा​

Answers

Answered by omkardolekar
0

Answer:

हे मुनि आप बिना बात के इतना क्रोध क्यों कर रहे हैं?” यह सुनते ही परशुराम ने क्रोधित होकर लक्ष्मण से कहा कि वह उन्हें कोई साधारण मुनि समझने की भूल न करें। साथ ही उन्होंने अपने बल, अपनी विजयों और यश का बखान करना आरम्भ कर दिया।

Answered by drbapuji
1

Answer:

लक्ष्मण ने कहा कि हमारे लिए तो सारे धनुष एक जैसे ही हैं। हमारा उस धनुष को तोड़ने में लाभ-हानि नहीं थाएक पुराने धनुष के तोड़ देने से न तो किसी की हानि हुई है न किसी को लाभ हुआ। श्री राम ने इसे नया जानकर इसे परखना चाहा था परन्तु यह तो उनके छूते ही टूट गया। ... लक्ष्मण ने परशुराम से कहा कि उन्हें फरसा और धनुषबाण धारण किए देखकर उन्हें क्षत्रिय समझा, इस कारण कुछ अभिमानपूर्ण बातें कह दीं ।

Explanation:

I hope I answer it right

Similar questions