Hindi, asked by supriya36242, 7 months ago

परशुराम के वचन किसके समान कठोर है?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

परशुराम के वचन वज्र के समान कठोर है।

व्याख्या :

राम लक्ष्मण परशुराम संवाद जो कि रामचरित मानस के बालकांड से लिया गया है, उसमें लक्ष्मण और परशुराम के बीच होने वाले वाद विवाद का प्रसंग दिखाया गया है। जब स्वयंवर के समय श्रीराम शिवजी का धनुष तोड़ देते हैं और परशुराम वहां पर आ जाते हैं। वह धनुष उन्होंने ही राजा जनक के रखा था। धनुष उठा देखकर वह क्रोधित हो जाते हैं और लक्ष्मण से उनका वाद विवाद हो जाता है। वाद विवाद के इस प्रक्रिया में दोनों के बीच तीखे वचनों का आदान-प्रदान होता है।

लक्ष्मण परुशुराम से कहते हैं, आपके वचन वज्र के समान कठोर हैं। यह आपके महापुरुष के लिए उचित नहीं है। आपको अपने व्यक्तित्व की मर्यादा के अनुसार व्यवहार करना चाहिए।

Similar questions
English, 7 months ago