Hindi, asked by reina24, 15 days ago

परशुराम ने अपने बारे में लक्ष्मण को क्या बताया? Aur aapnai farse ke Barai mai kya bataya class 10th​

Answers

Answered by moonsarkar947
1

Answer:

Answer:—

Explanation:

परशुराम ने सभा में अपने स्वभाव के विषय में कहा कि वे बाल ब्रह्मचारी और अत्यंत क्रोधी हैं, इसलिए लक्ष्मण उन्हें सामान्य मुनि न समझें। अब तक वे बालक समझकर ही लक्ष्मण का वध नहीं कर रहे हैं।

परशुराम को अपने फरसे पर इतना घमंड इसलिए था क्योंकि

• इसी फरसे के बल पर उन्होंने सहस्रबाहु को हराया था।

• उनका फरसा अत्यंत भयानक और कठोर है।

• यह फरसा गर्भ में पल रहे बच्चों का भी वध कर डालता है।

• यह फरसा परशुराम का प्रिय हथियार था।

वह तो सहस्रबाहु जैसे अपार बलशाली की भुजाओं की काट देने वाले पराक्रमी वीर थे। उन्होंने अपने फरसे से लक्ष्मण को डराने के लिए कहा था कि अरे राजा के बालक! तू मेरे द्वारा मारा जाएगा।

Answered by mohansingh1234
1

Answer:

परशुराम ने सभा में अपने स्वभाव के विषय में कहा कि वे बाल ब्रह्मचारी और अत्यंत क्रोधी हैं, इसलिए लक्ष्मण उन्हें सामान्य मुनि न समझें। अब तक वे बालक समझकर ही लक्ष्मण का वध नहीं कर रहे हैं।

Similar questions