Hindi, asked by pramodbhagat12425, 4 months ago


परदा कहानी में वर्णित पंजाबी खान का क्या नाम था ​

Answers

Answered by shishir303
0

परदा कहानी में वर्णित पंजाबी खान का क्या नाम था ​?

‘ परदा’ कहानी में वर्णित पंजाबी खान का नाम ‘बबर अली खाँ’ था।

‘परदा’ कहानी ‘यशपाल’ द्वारा लिखित एक व्यंगात्मक कहानी है, जिसमें उन्होंने सामाजिक यथार्थ का चित्रण प्रस्तुत किया है। इस कहानी के एक पात्र चौधरी पीर बख्श की गरीबी तथा उससे उत्पन्न दयनीय परिणाम को इंगित किया है।

चौधरी पीर बख्श अपने खानदान की झूठी प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए कई तरह की कोशिश करता है और वह कर्ज आदि के जाल में फंसता चला जाता है। लेखक ने यही दर्शाने की कोशिश की है। ‘परदा’ कहानी दिखावटी संस्कारों और झूठी आन-बान को ढोते रहने की कहानी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions