परवेज मशरफ के अधीन पाकिस्तान को एक लोकतान्त्रिक
नहीं कहा जाना चाहिए क्यों?
Answers
Explanation:
परवेज़ मुशर्रफ़ (उर्दू: پرويز مشرف; जन्म अगस्त 11, 1943) पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख रह चुके हैं। इन्होंने साल 1999 में नवाज़ शरीफ की लोकतान्त्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली और 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।
मुशर्रफ़ का जन्म दिल्ली शहर में दरियागंज में हुआ था। भारत के विभाजन के बाद उनका परिवार कराची में जाकर बसा।
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष संपादित करें
अप्रैल से जून 1999 तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के दौरान मुशर्रफ़ ही पाकिस्तान के सेना-प्रमुख थे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति संपादित करें
अक्टूबर 1999 में नवाज़ शरीफ़ ने जब मुशर्रफ़ को उनके पद से हटाने की कोशिश की तो मुशर्रफ़ के प्रति वफ़ादार जनरलों ने शरीफ़ का ही तख्ता पलट करके सरकार पर कब्जा कर लिया। मई 2000 में पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि पाकिस्तान में चुनाव कराए जाएं। मुशर्रफ़ ने जून 2001 में तत्कालीन राष्ट्रपति रफीक़ तरार को हटा दिया व खुद राष्ट्रपति बन गए। अप्रैल 2002 में उन्होंने राष्ट्रपति बने रहने के लिए जनमत-संग्रह कराया जिसका अधिकतर राजनैतिक दलों ने बहिष्कार किया। अक्टूबर 2002 में पाकिस्तान में चुनाव हुए जिसमें मुशर्रफ़ का समर्थन करने वाली मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमाल पार्टी को बहुमत मिला। इनकी सहायता से मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान के संविधान में कई परिवर्तन कराए जिनसे 1999 के तख्ता-पलट और मुशर्रफ़ के अन्य कई आदेशों को वैधानिक सम्मति मिल गई। {{तथ्य}
मुशर्रफ़ के शासन के दौरान भारत पर उग्रवादी हमले बढ़े, लेकिन बाद में दोनों देशों के बीच शान्ति की बात-चीत भी आगे बढ़ी।[तथ्य वांछित] 2005 में परेड पत्रिका ने मुशर्रफ़ को दुनिया के 10 सबसे बुरे तानाशाहों की सूची में शामिल किया। २४ नवम्बर २००७ को उन्होने सेना प्रमुख का पद त्याग दिया तथा असैन्य राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।[तथ्य वांछित]
Explanation:
परवेज़ मुशर्रफ़ (उर्दू: پرويز مشرف; जन्म अगस्त 11, 1943) पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख रह चुके हैं। इन्होंने साल 1999 में नवाज़ शरीफ की लोकतान्त्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली और 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।
10वें पाकिस्तान के राष्ट्रपति
पद बहाल
20 जून 2001 – 18 अगस्त 2008
प्रधानमंत्री
ज़फरुल्लाह खान जमाली
चौधरी शुजात हुसेन
शौकत अज़ीज़
मुहम्मद मियां सूम्रो (Caretaker)
यूसुफ रज़ा गिलानी
पूर्वा धिकारी
मोहम्मद रफ़ीक तरार
उत्तरा धिकारी
मुहम्मद मियां सूम्रो (Acting)
मुख्य कार्यकारी, पाकिस्तान
पद बहाल
12 अक्टूबर 1999 – 21 नवम्बर 2002
राष्ट्रपति
मुहम्मद रफीक़ तरार
पूर्वा धिकारी
नवाज़ शरीफ़ (प्रधानमंत्री)
उत्तरा धिकारी
ज़फरुल्लाह खान जमाली (प्रधानमंत्री)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
पद बहाल
12 अक्टूबर 1999 – 23 अक्टूबर 2002
पूर्वा धिकारी
नवाज़ शरीफ़
उत्तरा धिकारी
राव सिकन्दर इकबाल
Chairman of the Joint Chiefs of Staff Committee
पद बहाल
8 अक्टूबर 1998 – 7 अक्टूबर 2001
पूर्वा धिकारी
जहांगीर करामत
उत्तरा धिकारी
Aziz Khan
Chief of Army Staff
पद बहाल
6 अक्टूबर 1998 – 28 नवम्बर 2007
पूर्वा धिकारी
जहांगीर करामत
उत्तरा धिकारी
असरफ परवेज कयानी
जन्म
11 अगस्त 1943 (आयु 77)
दिल्ली, ब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयता
पाकिस्तानी
राजनीतिक दल
ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग
अन्य राजनीतिक
संबद्धताऐं
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)
जीवन संगी
सेहबा मुशर्रफ़
बच्चे
2
शैक्षिक सम्बद्धता
Forman Christian College
Pakistan Military Academy
Command and Staff College
National Defence University
Royal College of Defense
पुरस्कार/सम्मान
Order of Excellence Nishan-e-Imtiaz.png Nishan-e-Imtiaz
Medal of Good Conduct Tamgha-e-Basalat.png Tamgha-e-Basalat
Star of Good Conduct Sitara-e-Basalat.png Imtiazi Sanad
Spange des König-Abdulaziz-Ordens.png Order of al-Saud
सैन्य सेवा
उपनाम
"Cowboy", "Mush", "Palloo"
निष्ठा
Flag of Pakistan.svg पाकिस्तान
सेवा/शाखा
साँचा:Country data पाक
सेवा काल
1961–2007
पद
OF-9 Pakistan Army.svgUS-O10 insignia.svg जनरल
एकक
Regiment of Artillery
कमांड
I Corps
XII Corps
Special Services Group
DG Military operations
40th Army Division, Okara
लड़ाइयां/युद्ध
Indo-Pakistani War of 1965
Indo-Pakistani War of 1971
Siachen conflict
Kargil War
Civil war in Afghanistan (1996–2001)
1999 Pakistani coup d'état
2001–2002 India-Pakistan standoff
War in North-West Pakistan