History, asked by sp3274182, 5 months ago

परवर्ती पूरा काल से क्या अभिप्राय है इस अवधि में रोम साम्राज्य में कौन-कौन से धार्मिक तथा प्रशासनिक परिवर्तन हुए​

Answers

Answered by kuldeepsirothiya
4

Answer:

रोम साम्राज्य को मोटे तौर पर दो चरणों में बांटा जा सकता है जिन्हे पूर्ववर्ती और परवर्ती चरण कर सकते हैं । दोनों चरणों के बीच तीसरी शताब्दी का समय आता है ।

तीसरी शताब्दी के मुख्य भाग तक की संपूर्ण अवधि को पूर्ववर्ती साम्राज्य और उसके बाद की अवधि चौथी और पचबी सदी परवर्ती साम्राज्य कहा जाता है ।

परवर्ती साम्राज्य में प्रथम तीन शताब्दियों से प्रचलित चांदी आधारित मौद्रिक प्रणाली समाप्त हो गई क्योंकि स्पेन की खानों से चांदी मिलनी बंद हो गई थी और सरकार के पास मुद्रा के प्रचलन के लिए पर्याप्त चांदी नहीं रह गई थी

प्रांतों का पुनर्गठन किया ।

असैनिक कार्यों को सैनिक कार्यों से अलग कर दिया ।

सेनापतियों को अधिक स्वायतता प्रदान कर दी ।

जिन प्रदेशों का सामरिक या आर्थिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं था उन हिस्सों को छोड़कर साम्राज्य को छोटा कर दिया ।

Similar questions