Hindi, asked by brajpal1982, 10 months ago

pardution ke bare main nibhand​

Answers

Answered by Anonymous
13

\huge\boxed{\fcolorbox{cyan}{Red}{HeLLo MaTe..!!}}

दिल्ली और एनसीआर परेशान हैं. जो सिगरेट पीते उनका तो ठीक था मगर जो नहीं पीते कहा जा रहा है जैसी हवा है दिल्ली की एक बार में सांस लेने पर नुकसान उतना ही हो रहा है जितना एक साथ या एक के बाद एक 25 सिगरेट पीने पर होता है. प्रदूषण ने पूरी दिल्ली और एनसीआर में त्राहिमाम मचा रखा है. दो तरह के लोग, एक वो जो अपनी सेहत के प्रति फिक्रमंद हैं मास्क लगाकर. दूसरे वो जो 'छोड़ो जाने दो' वाली थ्योरी पर काम करते हुए बिन मास्क के हमारे आस पास टहल रहे हैं. मामले को लेकर केंद्र, राज्य और सुप्रीम कोर्ट तीनों ही गंभीर हो रहे हैं. मामले में दिलचस्प बात ये भी है कि प्रदूषण के लिए राज्य, केंद्र सरकार विशेषकर पीएम मोदी और पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं केंद्र सारा ठीकरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिर पर फोड़ रहा है और कह रहा है कि केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर जो भी कदम उठाए वो आधे अधूरे थे. एक ऐसे वक़्त में जब प्रदूषण के कारण दिल्ली में रहना दूभर हो गया है. प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा खुश बच्चे हैं उन्हें स्कूल नहीं जाना पड़ रहा है. बच्चे मिली छुट्टी को बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे हैं

HOpe iT HelP YOu DEaR

Answered by kavya66s
0

Answer:

ye lo tumhare liye badiya answer

Attachments:
Similar questions