Hindi, asked by subrataghoshab6782, 1 year ago

Parenting style should be checked frrim time to time

Answers

Answered by Geekydude121
2
मां-बाप की बहुत अहम भूमिका होती है एक बच्चे के जीवन में। मां-बाप हर संभव प्रयास करते है अपने बच्चे की हर छोटी इच्छाओं को पूरा करते है। वहीं दूसरी ओर समय-समय पर मां-बाप बच्चों को सही राह दिखाने के लिए कठोर राह भी अपनाते हैं। जब बच्चे ज़िद में आकर सही गलत समझ नहीं पाते हैं और मां-बाप को भी गलत समझते है।

ऐसे वक्त में मां-बाप अपने बच्चे के लिए गंभीर बनते हैं उन्हें समझाकर ही दम लेते हैं और अंत में कहते है बेटा हम तुम्हारे मां-बाप है।

सचमुच मां-बाप का स्थान कोई नहीं ले सकता जीवन में अगर वह सुख के साथी है तो दुख में भी वह ही साथ होते हैं।

मां-बाप के दिशा की ज़रुरत ताउम्र रहती है क्योंकि वह अपने बच्चों का बुरा कभी नहीं चाहते है। यही कारण है कि बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाए मां-बाप के लिए छोटे ही होते है। तभी तो हमेशा हमारे चिंता में मां-बाप लगे रहते है।
Similar questions