Hindi, asked by Mansitiwari4007, 9 months ago

Pariksha Bhavan ke bahar do chhatron ka samvad

Answers

Answered by sejalshree2412
49

Answer: सुरेश और सचिन विज्ञान की परीक्षा

लिखकर हॉल से बाहर आये। आइये उनके संवाद को सुनें।

सुरेश - "आज का

परीक्षा पत्र कितना कठिन था।"

सचिन - "सच में मुझे

तो संदेह है कि मैं परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकूंगा या नहीं।"

सुरेश - "मैंने तो मन

लगाकर पढ़ाई करी थी, न जाने क्यों मुझे सब प्रश्नों के उत्तर ठीक से नहीं आये।"

सचिन - "मुझे लगता है

कि हमलोगों ने पुस्तक से पढ़ाई तो करी थी पर शायद कक्षा में अध्यापक द्वारा पढ़ाये

गए पाठ पर अधिक ध्यान नहीं दिया था।"

सुरेश - "हाँ तुम सही

कह रहे हो। आज परीक्षा के अधिकतर प्रश्न उसी पर आधारित थे।"

सचिन - "आज परीक्षा

में कठिनाई का सामना करके मैंने निश्चय कर लिया है कि कक्षा में अध्यापक जी की

बातों पर पूरा ध्यान दूँगा।"

सुरेश - "हाँ मैंने भी

तय कर लिया है कि नियमित रूप से अपना गृहकार्य करूँगा ताकि भविष्य में मुझे फिर से

ऐसी कठिनाई न झेलनी पड़े।"

Answered by sarveshamaze
35

Note :  Pls put a thanks and mark as brainliest

Answer:

राजन: अरे रघु क्या बात है तुम अभी भी पढ़ रहे हो?

रघु: हाँ भाई समय कम होने के कारण मैं एक पाठ की तैयारी नहीं कर पाया।

राजन: पर तुम अभी परीक्षा भवन के बाहर खड़े हो यदि तुम अभी पढ़ोगे तो तुम पहले वाला भी सब कुछ भूल जाओगे और तुम्हारा दिमाग बहुत खराब हो जाएगा।

रघु: मुझे लगता है तुम ठीक कह रहे हो इसलिए चलो मैं यह रख देता हूं।

राजन: परीक्षा से तुरंत पहले हमें बस अपना मन शांत करना चाहिए।  

रघु: हाँ भाई तुम ठीक कह रहे हो

                                                     Or

शीला: रीना इस बार परीक्षा कैसी रही है तुम्हारी?

रीना: बहुत अच्छी I और तुम्हारी?

शीला: मेरी भी बहुत अच्छीI

रीना:  इस बार मेरे अंक बहुत अच्छे आएंगे क्योंकि मैंने सारे प्रश्न के सही उत्तर दिए हैंl

शीला: चलो अच्छी बात है I मेरे भी अच्छे अंक आ सकते हैं प्रश्न तो मैंने भी सारे ही किए हैं बाकी परिणाम आएगा तभी पता चलेगाl

रीना: हाँ वो तो है I चलो घर चलते हैं I अब बहुत देर हो गईl

शीला: हाँ चलोl

                                    Or

Attachments:
Similar questions