Hindi, asked by kumaraman3345, 1 year ago

Pariksha ke Dino Mein Apni notebook Ho Jane Ke Karan Koi Mitra aap se madad mangna Aaye To aap kya karenge

Answers

Answered by shishir303
33

Pariksha ke Dino Mein Apni notebook Kho Jane Ke Karan Koi Mitra aap se madad mangna Aaye To aap kya karenge

परीक्षा के दिनों में अपनी नोटबुक हो जाने के कारण कोई मित्र आप से मदद मांगने आया है तो आप क्या करेंगे?

परीक्षा के दिनों में यदि कोई मित्र अपनी नोटबुक खो जाने के कारण मेरे पास मदद मांगने के लिए आता है तो मित्र होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उसकी मदद करूँ परन्तु यदि मैं उसको अपनी नोटबुक दे दूंगा ताकि वह मेरी नोटबुक की सहायता से अपनी नई नोट बुक तैयार कर सके तो ठीक नहीं होगा क्योंकि परीक्षा के दिन चल रहे हैं और उसे नई नोट बुक तैयार करने में समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में मेरी परीक्षा की तैयारी भी प्रभावित हो सकती है।

मैं उसकी मदद इस तरह करने की कोशिश करूंगा कि उसकी मदद भी हो जाए और मेरी परीक्षा की तैयारी का भी नुकसान न हो। इसलिए मैं उसे कहूँगा कि हम दोनों साथ मिलकर पढ़ाई करते हैं। कभी तुम्हारे घर मैं आ जाया करूंगा और कभी तुम मेरे घर आ जाया करना। मैं तुम्हें बोलता जाया करूंगा और तुम नोट्स बनाते जाया करना। इस तरह दोहरा फायदा होगा। मेरा भी रिवीजन हो जाया करेगा और उसके नए नोट्स भी तैयार होते जायेंगे। इस तरह उसकी नई नोटबुक पूरी तरह तैयार हो जायेगी।

Answered by lakhantiwari80
0

Answer:

मैं उसको बोलूंगा खुद ढूंढ लापरवाही

Similar questions