Hindi, asked by Nitishbahi, 1 year ago

Pariksha ke Labh aur Hani Par Ek anuched likhiye​

Answers

Answered by ashishkumaryadav17
4

Answer:

pariksha ke labh acche number aaye to khusi hoti hai aur bekar aata hai to papa bahut dadte hai

Answered by halamadrid
6

Answer:

परीक्षाओं का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व है।परीक्षाओं के कारण हम अपनी पढ़ाई वक्त पर करते है,इससे हमें विविध विषयों के बारे में जानकारी मिलती है। हमारी सोचने की क्षमता बढ़ती है,हमें पता चलता है कि हम किन विषयों में होशियार है और किन विषयों की हमें अधिक पढ़ाई करनी चाहिए।परीक्षाएँ विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करती है, लोगों को स्पर्धात्मक बनाती है।इनसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है,व्यक्तित्व विकसित होता है, हमारी स्मरणशक्ति बढ़ती है।

परीक्षाओं के कुछ नुकसान भी है जैसे,कुछ लोग परीक्षा का बहुत ज्यादा तनाव ले लेते है,जिस वजह से उनके सेहत पर असर पड़ता है।कुछ लोग विषय को ठीक तरह से समझे बिना सिर्फ परिक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए पढ़ाई करते है।लोग परीक्षाओं के आधार पर बच्चों की होशियारी का निर्धारण करते है। लोग परीक्षा में अच्छे अंक न मिलने पर डिप्रेशन या अवसाद में चले जाते है,कुछ लोग तो आत्महत्या तक कर लेते है।

Explanation:

Similar questions