pariksha ki achi tayari karne ke liye choti bahan ko patra
Answers
aasha hai ghar per Sab kushal honge.bohot khushi hui jaanker k is baat tumboards exams dogi.board exams k liye shuru saal se hi bohot mehnat karni padti hai.zyada se zyada cheezon no ache se samajhne ki koshish karna.kyunki agar tujhe koi
vishya samajh as bus you ratta lagana ki zarurat nhi padegi.Asha hai tum padhai ke saath saath apni sehat ka bhi ache se dhyaan rakhogi.
tumhari priya behhen
सविता चौधरी
नयी कॉलोनी
जबलपुर
प्रिय श्रुति,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश और स्वस्थ होगी। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है। तुम्हारी परीक्षा के दिन करीब आ रहे हैं। आशा है तुम ठीक से पढ़ रही होगी। यदि तुम मन लगा कर पढ़ोगी तो मुझे विश्वास है कि तुम्हें परीक्षा में उत्तम अंक प्राप्त होंगे।
व्यक्ति को अपने जीवन में दृढ़ विश्वास और साहस के साथ काम करना चाहिए। ये गुण सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं। तुमने महान व्यक्तियों के बारे में पढ़ा होगा और देखा होगा कि उनमें ये दोनों गुण थे।
परीक्षा के लिए शुभकामनायें।
प्यार सहित
तुम्हारी बहन सविता