Hindi, asked by nirmititure, 4 months ago

pariksha me pratham aane par choti bahan ko bhadai patra​

Answers

Answered by parasjain9119
1

Explanation:

प्रिय बहन

आज सुबह अखबार पढ़ने से मुझे समाचार प्राप्त हुआ कि तुम परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त है मैं तुम्हारी मेहनत को सलाम करता हूं और आगे भी ऐसी मेहनत करते रहो अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहो ऐसे ही मेहनत करते हो अभी ट्वेल्थ कक्षा में भी पूरे मध्यप्रदेश में कब आओ मेरी बहन खूब खुश रहो और माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना हमारा प्रिय भाई

Answered by AadishreePradhan
0

Answer:

for example only

:-

20, नीरज कॉलोनी,(Address)

चंदौसी रोड़, बिसौली,

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

दिनांक : 20.09.2015(Date)

प्रिय हेमलता,(Sister's name)

स्नेह ।(Salutation)

कल समाचार-पत्र में तुम्हारे परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो । तुमने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने गुरुजनों व अपने विद्‌यालय के नाम को भी गौरवान्वित किया है । तुम्हारा परीक्षा परिणाम सुनकर माता जी फूली नहीं समा रही हैं । उन्होंने खुशी में सभी आस-पड़ोस के लोगों में मिठाई भी बंटवा दी है ।

मुझे आशा है कि तुम आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करोगी । मेरी यही कामना है कि तुम अपनी मेहनत और लगन से सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचो । घर में सब कुशल मंगल है । पुन: समस्त शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा भाई

XXX

Similar questions