Pariksha me Safal hone par Apne Mitra ko Badhai dete Hue Ek Patra likhiye
Answers
Answered by
249
प्रिय मित्र
पता
दिनांक
तुम कैसे हो? मुझे आशा है कि तुम बहुत अच्छे होंगे मैं भी यहां बहुत खुश हूं मुझे पता चला है कि तुम परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गए हो मुझे बहुत खुशी हुई मुझे तुम पर गर्व हो रहा है मुझे आशा है कि तुम जिंदगी में हमेशा कामयाब इंसान बनो
तुम्हारा/ तुम्हारी मित्र
नाम
if you like my answer please add me in brilliant list
पता
दिनांक
तुम कैसे हो? मुझे आशा है कि तुम बहुत अच्छे होंगे मैं भी यहां बहुत खुश हूं मुझे पता चला है कि तुम परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गए हो मुझे बहुत खुशी हुई मुझे तुम पर गर्व हो रहा है मुझे आशा है कि तुम जिंदगी में हमेशा कामयाब इंसान बनो
तुम्हारा/ तुम्हारी मित्र
नाम
if you like my answer please add me in brilliant list
Answered by
0
Answer:
प्रिय सुमिता,
मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम “नैनीताल प्रतिभा खोज परीक्षा” में उत्तीर्ण हो गयी हो। तुम्हें हार्दिक बधाई।
तुम्हारा कठिन परिश्रम एवं धैर्य आखिर काम आया। हालांकि तुम्हारे सामर्थ्य, लगन एवं मेहनत पर सबको विश्वास था और तुम्हारी सफलता में भी कोई संदेह नहीं था। मेरे विचार से तुम्हें अच्छी छात्रवृत्ति भी मिलेगी। यह सुन कर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यह तुम्हारे उन्नति के पथ को प्रशस्त करने में सहायक होगी।
Similar questions