Hindi, asked by HardikSharma1227, 11 months ago

Pariksha Mein asafal hone par Mitra ko Sehna anumati Patra likhen

Answers

Answered by khusbu0409
5

Answer:

मेरे प्रिय मित्र,

मुझे तुम्हारे परीक्षा मे असफल होने के समाचार से बड़ा दुःख हुआ। यह वास्तव में तुम्हारी बदकिस्मती ही है। तुम आजकल दुःखी मनोदशा मे रहते होंगे। परीक्षा मंे असफल होने के बारे में जब-तब अकेले में सोचते रहना भी बड़ा कष्टकर होता है। मैं तुम्हारे अकेलेपन को दूर करने तथा सान्तवना प्रदान करने के लिए तुम्हारे पास शीघ्र ही आ रहा हूँ।

जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव आते हैं। यह सुख व दुःख का मिश्रण है। हमें प्रकार की परिस्थितियों का सामना धैयपूर्वक करना चाहिए। अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। अब तुम खुद को दूसरे प्रयास के लिए दृढ़ निश्चय के साथ तैयार करो। यदि तुम अपने अध्ययन मे पर्याप्त श्रम और समय लगाते रहे तो प्रथम श्रेणी भी प्राप्त कर सकते हो।

जो गुजर गया उसे भूल जाओ और आगे की चिंता करो। अपने नियमित अध्ययन के लिए कार्यक्रम तैयार करों। उस पर चलो और सफलता का पुरस्कार प्राप्त करो। अपने दिल को छोटा मत करो।

तुम्हारा प्रिय मित्र

क्रीश

Hope this will help you ✍️

Similar questions