Hindi, asked by kemagedai9093, 1 year ago

Pariksha Mein kam ank aane par Pita Putra ke beech mein samvad

Answers

Answered by shishir303
271

        परीक्षा में कम अंक आने पर पिता और पुत्र का बीच संवाद

पिता — रोहन, इधर आओ

पुत्र — जी पिताजी।

पिता — यह देखो तुम्हारा रिपोर्ट कार्ड तुम्हारी मां ने दिया है। आज ही स्कूल से पोस्ट द्वारा आया है। इतना खराब रिपोर्ट कार्ड, तुम्हारे इतने खराब अंक कैसे आये?  

पुत्र — पिताजी वो एग्जाम में पेपर बहुत कठिन आ गया था। मैं सही से हल नहीं कर पाया। जो मैं याद करके गया था, उससे बाहर के प्रश्न आ गये।

पिता — यह क्या बहाने बना रहे हो, प्रश्न जो भी आएंगे होंगे वो तुम्हारे सिलेबस से ही आये होंगे न। सिलेबस से बाहर से तो प्रश्न नहीं आए होंगे।

पुत्र — जी पिताजी।

पिता — ये क्यों नही कहते कि तुमने अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं की थी।

पुत्र — पिताजी वो क्या है कि मैं...

पिता — हाँ बोलो आगे, मैं के आगे कुछ बोलोगे।

पुत्र — मेरी इस बार तैयारी अच्छे से नही हो पाई थी।

पिता — तैयारी होती कैसे, टीवी देखने, मोबाइल पर बिजी रहने या यार-दोस्तों के साथ घूमने से फुर्सत मिलती तब ही होती न तैयारी। इसी तरह तुम्हारे अंक कम आएंगे तो तुम्हारा भविष्य चौपट हो जाएगा। तुम दूसरों से पिछड़ जाओगे। तुम यह क्यों नहीं समझते।

पुत्र — पिताजी, गलती हो गई।

पिता — शुक्र है तुमने अपनी गलती मानी तो। अब जो हुआ सो हुआ। आगे से अपनी गलती में सुधार करो, मेहनत और लगन से पढ़ाई करोगे तो जरूर तुम्हारे अच्छे अंक आयेंगे।

पुत्र — जी पिताजी मैं ऐसा ही करूंगा।

पिता — आज से तुम्हारा टीवी देखना, मोबाइल पर गेम खेलना, घूमना-फिरना बंद। अब तुम्हे जी-तोड़ मेहनत करनी है। देखते हैं, तुम्हारे अच्छे अंक कैसे नही आते हैं।

पुत्र — पिताजी मैं आपको अगली परीक्षा में अच्छे अंक लाने का वचन देता हूँ।

पिता — शाबास।

Answered by Priatouri
142

पिता: बेटा तुम्हारे इस बार इतने कम अंक क्यों आए हैं?

पुत्र: पिता जी मैंने बहुत मेहनत की थी फिर भी पता नहीं मेरे अंक कैसे कम आए ?

पिता: सारा दिन जब फोन में लगे रहोगे तो अच्छे अंक कैसे आएंगे ?

पुत्र: पिताजी मैं फोन के साथ पढ़ाई भी करता हूँ I

पिता: मुझे तो नहीं लगता जब देखता हूँ तुम्हारे हाथों में फोन ही दिखता है या तो पढ़ाई पर ध्यान दे दो वरना तुम्हारा फोन वापस ले लूंगा I

पुत्र: नहीं पिताजी अब मैं पढ़ाई करूंगा जब तक मेरी परीक्षा चलेगी मैं फोन को हाथ नहीं लगाऊंगा I

पिता: ठीक है I देखते हैं अगर अगली बार अंक कम आए तो तुम्हारा घूमना-फिरना फोन सब कुछ बंद हो जाएगा I

पुत्र: ठीक है पिताजी I माफ कर दीजिये I अगली बार मैं आपको निराश नहीं करूंगा I

Similar questions