Pariksha mein kuch Vishay Mein kam ank aane par Mata Ji ko Patra
Answers
Answer:
प्रणाम माँ,
यह पत्र मैंने आपको यह बताने के लिए लिखा है कि इस बार परीक्षा में मेरे बहुत ही कम अंक आये है और इसके लिए मैं सर्मिन्दा भी हु पर इस बार मैं खूब पहनते करूँगी और बहेतर अंक लाने का पूरा प्रयास करूँगी ।
धन्यवाद
आपकी बेटी
---------------
परीक्षा में कुछ विषय में कम अंक आने पर माता जी को पत्र।
Explanation:
बी ब्लॉक
पश्चिम विहार
नई दिल्ली 87
21.10.2019
सादर प्रणाम माता जी,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी वहां अच्छी होंगी। जैसा कि आप जानती ही हैं मेरी परीक्षाएं अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुई है और उनका परिणाम आना अभी बाकी था। आज मेरी परीक्षाओं का परिणाम आ गया है | मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे कुछ विषयों में अंक बहुत कम आए हैं। इस बात के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं और आपसे माफी भी मांगना चाहता हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अपने आने वाली परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करूंगा और आपको खुश कर दूंगा। कृपा इसे मेरी गलती समझ मुझे माफ कर दे।
पिताजी को मेरा नमस्कार देना और नेहा को प्यार।
आपका पुत्र
गौरव
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246