Hindi, asked by username786, 1 day ago

Pariksha mein pratham sthan aane par do mitro ke bich samvad likhiye :-

Answers

Answered by jpskm121
1

Explanation:

अंशुल : विभु, परीक्षाएं तो ख़त्म हो गई हैं अब सप्ताह भर की छुट्टियों में क्या करने का विचार है ?

विभु : हाँ अंशुल, मैं भी यही सोच रहा था कि अब सात दिन की छुट्टियों का सदुपयोग कैसे किया जाये?

अंशुल : अगर तुम चाहो तो मेरे पास एक विचार है ।

विभु : हाँ-हाँ बताओ क्या विचार है ?

अंशुल : क्या तुम कभी किसी पहाड़ के गाँव में गए हो ?

विभु : नहीं, कभी नहीं ।

अंशुल : चलो तो मैं तुम्हे अपने गाँव की सैर करवा कर लाता हूँ ।

विभु : अरे वाह ! बड़ा मजा आयेगा।

अंशुल : हाँ, मेरा गाँव उत्तरकाशी में है और बहुत ही सुंदर है । शहर की चकाचौंध से दूर, पहाड़ों के बीच में।

विभु : मुझे तो सुनकर ही मजा आ गया । अभी तक ऐसे गाँव मैंने टेलीविजन में ही देखे थे । अब सामने से देखूंगा, यह सोचकर ही मैं रोमांचित हो रहा हूँ ।

अंशुल : तुम्हे पता है मेरे गाँव में सीड़ीनुमा खेत हैं जो बहुत ही सुंदर लगते हैं । मेरे गाँव में घराट भी है गाँव के लोग वहाँ अनाज पिसाते हैं और हाँ वहाँ अभी भी पहाड़ी खाना ही खाया जाता है अपने खेतों का उगा हुआ जिसे शहरों में लोग महंगे दामों में खरीदते हैं । अब तुम घर जाओ और जाने की तैयारी कर लो, कल सुबह की पहली बस से ही निकलना पड़ेगा तब कहीं जाकर देर शाम तक पहुंचेंगे क्योंकि बस से उतर कर थोडा पैदल भी चलना पड़ेगा

Similar questions