Hindi, asked by Chandrakishan, 1 year ago

pariksha parinam ki Suchna dene ke liye pitaji ko Patra likhiye

Answers

Answered by KrystaCort
25

परीक्षा परिणाम की सूचना देते हुए पिताजी को पत्र।

Explanation:

बी 454

राजोरी गार्डन

नई दिल्ली - 110085

31.03.2019

सादर प्रणाम पिता जी,  

मैं यहां कुशल मंगल हूँऔर आशा करता हूँ कि आप भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं आपको अपनी परीक्षा का परिणाम बताने के लिए लिख रहा हूं। आज हमारी परीक्षा का परिणाम आया है और आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि मैंने कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। मुझे मेरे सभी अध्यापकों ने अव्वल स्थान प्राप्त करने पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी।  

आशा करता हूँ कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूँ।

माता जी को मेरा नमस्कार देना।

आपका बेटा

राघव

और अधिक जानें:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Answered by nishanisha232002
8

Answer:

परीक्षा भवन\गुवाहाटी\ ‘अ’ नगर

16.4.2003

पूज्यवर पिताजी,

सादर चरण स्पर्श ।

ईश्वर की कृपा से मैं यहाँ सकुशल हूँ । आपकी कुशलता की आशा है । आपका पत्र मिला, जिसमें आपने मेरी परीक्षा के विषय में जानना चाहा था । मेरी परीक्षाएँ कल ही समाप्त हुई हैं । सभी विषयों के प्रश्न-पत्र (Question papers) बड़े सरल (Easy) थे ।

मैंने पूरा प्रयत्न किया कि सभी प्रश्नों के उत्तर ठीक-ठाक लिखूँ ताकि अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक पा सकूँ । पिछली बार की जाँच परीक्षा में भी मेरे अंक अच्छे रहे, लेकिन हिन्दी में कुछ कम अंक आने के कारण मैं अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर रहा ।

इसीलिए इस बार परीक्षा से पहले मैंने और अधिक अच्छी तैयारी की थी । आशा है, इस बार मैं निश्चय ही प्रथम स्थान प्राप्त कर सकूँगी । माताजी को मेरा सादर प्रणाम । भाई-बहनों को मेरा प्यार । पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,

आपकी आज्ञाकारिणी पुत्री

write ur name

Explanation:

Similar questions