Hindi, asked by hindujachandni2180, 1 year ago

Pariksha pravesh patra pane ke liye aavedan patra

Answers

Answered by bhatiamona
2

परीक्षा प्रवेश पत्र पाने के लिए आवेदन पत्र  

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

राजकीय इन्टर कालेज,

मेरठ (उ.प्र.)

व्यवस्थापक सर,

          सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं गौरव त्यागी कक्षा 10C का छात्र हूँ। मेरा अनुक्रमांक 43 है। मैं चार दिन के अवकाश पर था, इस कारण मैं विद्यालय नहीं आ पाया। इसी बीच बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र बंट गये। मैं अपना प्रवेश पत्र नहीं ले पाया हूँ। अगले हफ्ते से परीक्षायें शुरु हो रही हैं, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरा प्रवेश पत्र मुझे प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद ,

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

गौरव त्यागी

कक्षा - 10 C

अनुक्रमांक - 43

राजकीय इंटर कालेज

मेरठ उत्तर प्रदेश|

Similar questions