Hindi, asked by vaibhav5555, 1 year ago

Pariksha samapt hone par do Mitro ke beech ka samvad likhe

Answers

Answered by uditrameshtiwpamhhu
47
Mohit tumhara paper kaisa hua
Karan mera paper Jada accha nahi hua Magar mera paper thik hua h or tumhara
Mohit mera paper bahut accha hua or tumhara paper achha kiyun nahi hua
Karan muche do prasn nahi aye the
Mohit kaunse
Karan jisme sandhi viched karna tha
Mohit vo to bahut sarl tha mera ho Gaya
Karan accha thik Mai Apne ghar ja Raha hua
Mohit thik h
Answered by shailajavyas
4

Answer:

परीक्षा समाप्त होने पर मित्रों का संवाद  

राहुल : "परीक्षा समाप्त होने पर एक खालीपन -सा लग रहा है |"

विकास :" हाँ मित्र, तुम्हें पढाई का व्यसन है अतएव ऐसा लगता है, पर मुझे एक हल्कापन लग रहा है |"

राहुल : ( हँसकर )"हाँ ,और तुम्हें घूमने जाना है औरअब छुट्टियाँ भी लगने वाली है | "

विकास : " तुम्हारे सभी पेपर (पर्चे) अच्छे गए होंगे ? सबसे अच्छा किसका बना ?"

राहुल : मेरे हिसाब से अच्छे जाने से क्या होता है? "  

विकास : फिर भी सबसे अच्छा किसका बना ?"

राहुल : "हमेशा की तरह गणित का |''

विकास : "मेरा तो हिंदी का पेपर अच्छा गया |"

राहुल : "हाँ मित्र, हिंदी में तो तुम मुझे पछाड़ ही दोंगे |"

विकास : ( हँसकर ) "और तुम मुझे गणित में भाई "

राहुल : "परीक्षाफल २१ जून को निकलेगा , तब हम दोनों के कौशल और कमतरता सामने आ ही जायेगी |"

विकास : "देखो राहुल ,चाहे तुम आगे रहो या मै पीछे, पार्टी तो मै ही दूँगा | "

राहुल : ( हँसकर )"अर्थात बात तो वही कह दी, मुझे ही आगे कर दिया | "

विकास : (जोरदार हँसकर )"मित्र जो ठहरा ! "

                        (दोंनों हँसते हैं )

Similar questions