Hindi, asked by Vinodkumar0387, 1 year ago

Pariksha se pehle do mitro ke beech hui baatchit ko samvaad rup me likhiye

Answers

Answered by KrystaCort
9

परीक्षा से पहले दो मित्रों के बीच हुई बातचीत पर संवाद।

Explanation:

राघव: नमस्कार मित्र, परीक्षा की सभी तैयारियां हो गई क्या?

रघु: हां मित्र मैंने परीक्षा की तैयारी कर ली है। क्या तुमने नहीं की?

राघव: मेरी भी हो गई है बस मुझे एक प्रश्न समझ में नहीं आ रहा यदि तुम्हारे पास तो समय है तो क्या तुम मुझे ऑपरेशन समझा पाओगे।

रघु: दिखाओ मुझे। अरे यह प्रश्न तो परीक्षा में आएगा ही नहीं।

राघव: पर तुम्हें कैसे पता?

रघु: क्योंकि अध्यापिका जी ने कक्षा में बताया था कि इस पाठ से प्रश्न नहीं आएंगे क्योंकि इस पाठ में के प्रश्नों  में कुछ गड़बड़ है।

राघव: अच्छा अच्छा तब तो ठीक है मैंने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है।

रघु: चलो परीक्षा देकर मिलते हैं फिर।

राघव: हां दोस्त । ठीक है।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions