parishram ka mahatva batate hua apne chote bahan ko patra likhiye.....
Answers
Answered by
10
नयी कॉलोनी
जबलपुर दिनांक: 23.08.2018
प्रिय अनुराधा ,
आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगी और मन लगाकर पढ़ रही होगी । पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रही हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। प्यार सहित तुम्हारी बहन प्रियंका
Thanks
Hope it helps you
जबलपुर दिनांक: 23.08.2018
प्रिय अनुराधा ,
आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगी और मन लगाकर पढ़ रही होगी । पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रही हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। प्यार सहित तुम्हारी बहन प्रियंका
Thanks
Hope it helps you
Similar questions