Hindi, asked by vanshkumbhare0, 9 months ago

paritoshik vitaran samarambhasathi adhyaksh manhun ma.uttam kamde yajna upasthit rahanyachi vinanti karnare patr liha...


please​

Attachments:

Answers

Answered by tuktuki8
6

Explanation:

डिग मंडी, संवाद सूत्र

भावदीन गाव के गुरुनानक हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारभ मनजिंद्र सिंह प्रधान युवा शिरोमणि अकाली दल बादल दिल्ली प्रदेश व मनीष सिंगला डायरेक्टर मा सरस्वती पालीटेक्निकल कालेज ने संयुक्त रूप से किया। वार्षिक उत्सव की शुरूआत मा सरस्वती की आराधना के साथ हुई इसके पश्चात बच्चों ने भंगड़ा, नाटक, गिद्दा, देशभक्ति गीत व चुटकुले आदि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ऐ मेरे वतन के लोगो, व कन्या भ्रूण हत्या पर बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए नाटक ने काफी वाहवाही लूटी ओर उपस्थितजनों को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मनजिंद्र सिंह व सिंगला ने बच्चों को शिक्षा के महतव के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रमिंद्र सिंह खैरा व डायरेक्टर रणजीत कौर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न बोर्ड परीक्षा में स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन हरजिंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर जगदीश बिश्रनेई, दलीप जैन, प्रीत सिंह संधू, दीप संधू कर्मवीर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

please mark as brain list

Similar questions