Hindi, asked by pandeyvandana667, 1 year ago

Parivartan shrusti ka niyam hai 400, words essay

Answers

Answered by Priatouri
73

परिवर्तन सृष्टि का नियम क्योंकि इस सृष्टि में कुछ भी स्थिर नहीं है I सब समय के हिसाब से परिवर्तित होता है I प्रकृति में ऋतु भी 6 है I यदि ऋतु समय के अनुसार परिवर्तन नहीं करेगी तो हमारी सृष्टि का सब चक्र बिगड़ जाएगा। सर्दी में वर्षा होगी, गर्मी सूखा पड़ जाएगा आदि। प्रकृति में कुछ परिवर्तन तेजी से होते है अथवा कुछ धीरे-धीरे I इसी प्रकार मानव जीवन भी परिवर्तनों का चक्कर हैं I यदि हम समय के हिसाब से प्रतिवर्तित नहीं होते है तो हम समय से बहुत पीछे पहुंच जाते हैं और संसार आगे निकल जाता हैं I किसी महापुरुष ने कहा हैं की रुके हुए तो पानी में भी कीड़े पड़ जाते हैं इसलिए परिवर्तन बहुत जरुरी हैं यही कारण हैं की मानव परिवर्तनों का संकलन करता रहता हैं और हमारी सृष्टि भी परिवर्तनों के साथ चलती हैं I

Similar questions