Art, asked by rishimenon1114, 10 days ago

Pariwaran pardusan ko lekar chintit do bujargo ke beech batchit ka swad likhiya

Answers

Answered by pathakbabita35
0

Answer:

परिवरन प्रदूषण को लेकर चिंतित दो बुजुर्गों के बीच संवाद।

सुभाष:- कैसे हो भाई!

प्रभात:- सब ठीक है भाई, बस इस प्रदूषण को लेकर थोड़ा चिंतित हूँ।

सुभाष:- ठीक कह रहे हो भाई तुम।

प्रभात:- अगर ऐसा ही चलता रहा तो क्या होगा।

सुभाष:- इस प्रदूषण की वजय भी हम इन्सान ही है।

प्रभात:- सही बात है, तुम ठीक कह रहे हो, अब तो लग रहा है कि बाहर निकलना भी मुशकील हो गया है।

सुभाष:- ठीक है भाई, मैं चलता हूँ मेरी गाड़ी आ गई।

प्रभात:- ठीक है जाईए आप, नमस्कार!

सुभाष:- नमस्कार!

Similar questions