Paropkar ka samas vighara
Answers
Answered by
49
परोपकार का समास विग्रह
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
परोपकार का समास विग्रह = दूसरों का उपकार
परोपकार में कर्मधारय समास होता है |
कर्मधारय समास में व्यक्ति, वस्तु आदि की विशेषता का बोध होता है|
Answered by
19
दूसरों पर उपकार अधिकरण तत्पुरुष |
Explanation:
- जब भी दो सार्थक शब्द आपस में मिल कर एक नया शब्द बनाते हैं तो उसे हम समास के नाम से जानते हैं।
- इसके अलावा जब हम एक शब्द को दो ऐसे शब्दों में बांटते हैं जिनका अपना अर्थ होता है तो उसे समास विग्रह कहते हैं।
- दिया गया शब्द "परोपकार" अधिकरण तत्पुरुष का उदाहरण है।
- इस तत्पुरुष में अधिकरण तत्पुरुष की विभक्ति "में, पर " आदि का लोप हो जाता है ।
और अधिक जानें
लाल और पीला= द्वंद्व समास।
https://brainly.in/question/7219306
चरण कमल
https://brainly.in/question/11988551
Similar questions