Hindi, asked by rohitwadhwani33, 2 months ago

Paropkar par nibandh likhiye 200 words me​

Answers

Answered by Rohits33
0

परोपकार दो शब्दों से मिलकर बना है पर + उपकार। जिसका तात्पर्य बिना किसी फल की इच्छा और पवित्र भावना से दूसरों का हित करने से है। इस संसार में मानव का जीवन बड़ी ही मुश्किल से मिलता है। जिसकी सफलता परोपकार करने से है।

परोपकार का महत्व

ईश्वर द्वारा प्रदत्त मानव जीवन की सार्थकता इसी में निहित है कि हम अपने स्वार्थ से परे हटकर दूसरे के हित के बारे में सोचें। स्वयं ईश्वर ने प्रकृति के सहारे इस संसार का भरपूर कल्याण किया क्यूंकि वह प्रकृति ही है जिसने मानव को सदैव खुले मन से दिया ही है, बदले में कभी कुछ लिया नहीं है।

आज परोपकार की आवश्यकता इसलिए है ताकि हम दूसरों के आंसुओं का आदर करना सीखें, दीन और असहायों की मदद करें, दूसरों के दुख सुनकर उनको समझें। साथ ही किसी रोगी की सेवा करना, अशिक्षितों को शिक्षा प्रदान करें, प्यासे को पानी पिलाएं, अंधे को मार्ग दिखाएं इत्यादि परोपकार के ही स्वरूप हैं।

Reference: https://gurukul99.com/paropkar-par-nibandh-essay-in-hindi

Answered by kalpanasalunke121
0

Answer :

परोपकार शब्द पर और उपकार शब्दों से मिल कर बना है|

Similar questions