Biology, asked by pappugautam843, 5 hours ago

parposhi ewam parjivi me kya difference hai ?​

Answers

Answered by OoINTROVERToO
0

परपोषी

  • कार्बन डाइऑक्साइड और पानी जैसी सरल जैविक सामग्री से, जानवर अपना भोजन बनाने में सक्षम नहीं हैं और इसलिए भोजन के लिए अन्य जीवों पर निर्भर रहते हैं. इस प्रकार की प्रणाली को परपोषी पोषण प्रणाली कहा जाता है.
  • इसलिए, भोजन के लिए अन्य जीवों पर निर्भर रहने वाले जीवों को हेटरोट्रॉफ़्स या ‘परपोषी’ (Heterotrophs) के रूप में जाना जाता है.
  • उदाहरण मनुष्य, कुत्ते, बिल्ली, इत्यादि, और यीस्ट जैसे कुछ गैर-हरे पौधे (Non-Green Plants).

परजीवी

  • परजीवी का मतलब होता है दूसरे जीवो पर आश्रित जीव. परजीवी प्राणियों में जूँ जो मनुष्यों के साथ साथ बाल वाले जानवरो में भी होते है।
  • किलनी जो जानवरों के मुलायम अंगो में चिपट कर खून चूसते रहते है जोंक जो गन्दे पानी में रहती है और शरीर से चिपट कर खून को चूसती है। यह जिन्दा जीवो से अपने आहार को लेने के लिये माने जाते है साथ ही जो जीवो के मांस पर ही आधारित होते है वह जीवो को मारकर अपना पेट भरने के लिये भी जाने जाते है और परजीवी के रूप में अन्य जीवो पर आश्रित होते है।
Answered by BrainlyGovind
2

Answer:

किलनी जो जानवरों के मुलायम अंगो में चिपट कर खून चूसते रहते है। जोंक जो गन्दे पानी में रहती है और शरीर से चिपट कर खून को चूसती है। जब अतिथि, परपोषी की बाह्य सतह पर रहता है तो उसे बाह्यपरजीवी (ectoparasite) और जब भीतर रहता है तो उसे अन्तःपरजीवी (endoparasite) कहते हैं।

hope it helps you ✅✅✅

Similar questions