Hindi, asked by Mohsinabaig0615, 1 year ago

Parsai ji sammelan me kyu gayi the

Answers

Answered by shishir303
4

परसाई जी सम्मेलन में क्यों गये थे?

उत्तर —

परसाई जी सम्मेलन में इसलिये गये क्योंकि सम्मेलन के आयोजकों की तरफ से उन्हें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिला था।

हरिशंकर परसाई जी को सम्मेलन के आयोजकों की तरफ से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पत्र में लिखा था कि हम लोग इस शहर में एक ईमानदारों का सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। आप देश के प्रसिद्ध ईमानदार व्यक्ति हैं। हमारी आपसे प्रार्थना है कि आप इस सम्मेलन का उद्घाटन करें और मुख्य अतिथि बनें। हम आपको आने-जाने के पहले दर्जे का किराया देंगे तथा आपके आवास-भोजन आदि की भी उत्तम व्यवस्था करेंगे। यदि आप हमारे सम्मेलन में शामिल होंगे तो आपके आगमन से उदीयमान ईमानदारों को प्रेरणा मिलेगी।

इसलिए हरिशंकर परसाई यह सोचकर सम्मेलन में गए कि सम्मेलन में शामिल होने से उनकी भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

Similar questions