Parshuram ne lakshman ke bare me kya kaha hai
Answers
Answered by
6
Answer:
परशुराम ने लक्ष्मण को अपने स्वभाव के बारे में बताया कि वह बहुत क्रोधी स्वभाव के हैं और वह क्षत्रियों के दुश्मन हैं।
परशुराम जिन्हें विष्णु का अवतार ही माना जाता है, यह बहुत यशस्वी ऋषि थे। वह ब्राह्मण कुल में उत्पन्न हुए थे और उन्होंने क्षत्रियों से बैर मोल ले लिया था। इस तरह उन्होंने क्षत्रियों का 21 पृथ्वी से सफाया किया था। परशु अर्थात फरसा सदैव धारण करने के कारण वे परशुराम कहलाये। सीता स्वयंवर में राजा जनक ने जिस धनुष को तोड़ने की शर्त रखी थी वह परशुराम का ही था जो उन्होंने शिव की भक्ति करके स्वयं साक्षात शिव से प्राप्त किया था। उस धनुष के टूटने से परशुराम बेहद क्रोधित हो गए थे और तुरंत सीता स्वयंवर में पहुंचकर लक्ष्मण एवं राम से वाद विवाद करने लगे थे।
Answered by
1
Answer:
✨✨✨⚡⚡♥️♥️♥️♥️♥️
Explanation:
♥️♥️♥️♥️♥️(◍•ᴗ•◍)❤
Similar questions