Hindi, asked by assentioncreed3, 10 months ago

Parshuram Ne sahastrabahu ko Apna Shatru Kyon Mana

Answers

Answered by 40132016
0

परशुराम ने शिव के धनुष को तोड़ने वाले को सहस्रबाहु के समान अपना शत्रु माना था।

Answered by UsmanSant
1

परशुराम ने सहस्त्रबाहु को अपना शत्रु इसलिए माना क्योंकि सहस्त्रबाहु ने परशुराम के पिता जमदग्नि ऋषि की कामधेनु गाय चुरा ली थी।

  • सहस्त्रबाहु ने परशुराम के पिता जमदग्नि ऋषि से उनकी कामधेनु गाय माँगी थी।
  • उनके इन्कार करने पर सहस्त्रबाहु के सैनिक बलपूर्वक कामधेनु को अपने साथ उठा ले गये।
  • परशुराम को जब सारी घटना विदित हुई, तो उनके क्रोध की पराकाष्ठा नहीं रही।
  • उन्होंने सहस्त्रबाहु की समस्त सेना का नाश कर दिया और सहस्त्रबाहु का भी वध कर दिया।
  • शिव धनुष भंग होने पर लक्ष्मण परशुराम संवाद में भी इस घटना का जिक्र हुआ है।
  • परशुराम एक पितृभक्त थे और उन्हे विष्णु का एक अवतार भी माना जाता है।

#SPJ2

Similar questions