Hindi, asked by NashraSheikh, 9 months ago

partimas konsa samas hai​

Answers

Answered by purnabiswas629765723
2

Answer:

S3 attended three meetings.

Answered by jayathakur3939
3

प्रतिमास में कौन सा समास है ?

प्रतिमास का समास विग्रह = हर मास होने वाला

समास का नाम = अव्ययीभाव समास  

अव्ययीभाव समास की परिभाषा = पहला पद प्रधान  होता है।  पहला पद या पूरा पद अव्यय होता है। (वे शब्द जो लिंग, वचन, कारक, काल के अनुसार नही बदलते, उन्हें अव्यय कहते हैं)

समास की परिभाषा = समास शब्द का अर्थ होता है 'छोटा रूप'। अतः जब दो या दो से अधिक शब्द (पद) अपने बीच की विभक्तियों का लोप कर जो छोटा रूप बनाते है, उसे समास, या समस्त पद कहते है।

समास छः प्रकार के होते है

  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. द्वन्द्व समास
  4. बहुब्रीहि समास
  5. द्विगु समास  
  6. कर्म धारय समास

Similar questions