Hindi, asked by shatachhi55, 10 months ago

parts
of
Swar
Sandhi
and
thier
uses.
please
answer
fast​

Answers

Answered by kmrmohitsingh
2

स्वर संधि को निम्नलिखित पाँच भागों में विभाजित किया गया है :(१) दीर्घ संधि (Dirgha Sandhi)(२) गुण संधि (Gun Sandhi)(३) वृद्धि संधि (Vriddhi Sandhi)(४) यण संधि (Yan Sandhi)(५) अयादि संधि (Ayadi Sandhi)

Explanation:

1) दीर्घ संधि (Dirgha Sandhi):

ह्रस्व या दीर्घ अ, इ, उ के बाद यदि ह्रस्व या दीर्घ अ, इ, उ आ जाएँ तो दोनों मिलकर दीर्घ आ, ई, और ऊ हो जाते हैं ।

2) गुण संधि (Gun Sandhi):

इसमें अ, आ के आगे इ, ई हो तो ए, उ, ऊ हो तो ओ, तथा ऋ हो तो अर् हो जाता है। इसे गुण-संधि कहते हैं ।

3) वृद्धि संधि (Vriddhi Sandhi):

अ आ का ए ऐ से मेल होने पर ऐ अ आ का ओ, औ से मेल होने पर औ हो जाता है। इसे वृद्धि संधि कहते हैं

4) यण संधि (Yan Sandhi):

(क) इ, ई के आगे कोई विजातीय (असमान) स्वर होने पर इ ई को ‘य्’ हो जाता है। (ख) उ, ऊ के आगे किसी विजातीय स्वर के आने पर उ ऊ को ‘व्’ हो जाता है। (ग) ‘ऋ’ के आगे किसी विजातीय स्वर के आने पर ऋ को ‘र्’ हो जाता है। इन्हें यण-संधि कहते हैं ।

5) अयादि संधि (Ayadi Sandhi):

ए, ऐ और ओ औ से परे किसी भी स्वर के होने पर क्रमशः अय्, आय्, अव् और आव् हो जाता है। इसे अयादि संधि कहते हैं ।

Please mark me as BRAINLIESTS answers...

Answered by varuvarun04
2

Explanation:

Hey come to your 1 question.

We will chat. OK come fast.

Bye.

Similar questions