Parvat kis aakaar main khade hain?
Answers
सन् 2004 में ताईवान में ताईपेई-101, जो ताईपेई वित्तीय केन्द्र भी कहलाता है, की 101 मंजिला इमारत का निर्माण हुआ। यह इमारत तब तक की संसार की सबसे ऊंची इमारत पेट्रोनास टावर से भी ऊंची बनी थी। इसकी ऊंचाई 1,671 फीट (509 मीटर) है और इसके निर्माण में 5 वर्ष का समय लगा। माउंट एवरेस्ट जिसकी ऊंचाई 29,028 फीट है और जहां तक मानव ने अपनी पहुंच बनाई है, उसे बनने में निश्चय ही लाखों वर्ष का समय लगा होगा।
सन् 2004 में ताईवान में ताईपेई-101, जो ताईपेई वित्तीय केन्द्र भी कहलाता है, की 101 मंजिला इमारत का निर्माण हुआ। यह इमारत तब तक की संसार की सबसे ऊंची इमारत पेट्रोनास टावर से भी ऊंची बनी थी। इसकी ऊंचाई 1,671 फीट (509 मीटर) है और इसके निर्माण में 5 वर्ष का समय लगा। माउंट एवरेस्ट जिसकी ऊंचाई 29,028 फीट है और जहां तक मानव ने अपनी पहुंच बनाई है, उसे बनने में निश्चय ही लाखों वर्ष का समय लगा होगा।पर्वतों का निर्माण अनन्त काल से चल रहा है। बड़े-बड़े पर्वत सम्भवतः वायु अथवा जल द्वारा जमा की गई मिट्टी, पत्थर से अथवा धरती की तह के उत्थान का ही परिणाम हो सकते हैं। अनेक पर्वत सागर में से ही निर्मित हुए हैं। करोड़ों वर्ष पहले माउंट एवरेस्ट पर्वत स्वरूप न होकर सागर के अन्दर ही समाया हुआ था। ऐसे भी पर्वत हैं जिनको बनने में थोड़ा ही समय लगता है जैसे कि ज्वालामुखी पर्वतों का निर्माण यकायक हो जाता है।