Hindi, asked by AriaMontgomery2272, 11 months ago

Parvatavali belongs to which samasa in hindi

Answers

Answered by subhashmaurya637
0

Explanation:

समास (Samas) किसे कहते है ?

समास = सम् (पास) + आस (रखना,बैठाना)

जब दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से एक नया संक्षिप्त शब्द बनाया जाता है तो उस प्रक्रिया को ‘समास’ कहते है। समासयुक्त पद को ‘समस्त पद’ कहते है। उसमे पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते है।

उदाहरण : राष्ट्रपिता (समस्तपद) = राष्ट्र (पूर्वपद) + (का) पिता (उत्तरपद)

समास के 4 प्रमुख भेद है –

बहुव्रीहि समास

द्वंद्व समास

अव्ययीभाव समास

तत्पुरुष समास

द्विगु समास

कर्मधारय समास

Answered by Priatouri
0

पर्वत की आवली - तत्पुरुष समास |

Explanation:

  • हिंदी व्याकरण में, जब भी दो या उससे ज्यादा शब्द आपस में मिल कर एक नए शब्द की उत्पत्ति करते हैं तो उसे हम समास के नाम से जानते हैं।
  • ऐसे ही जब हम किसी दिए गए समस्त पद को दो ऐसे शब्दों में विभाजित किया जाता है कि उनसे दो सार्थक शब्द बने तो उसे समास-विग्रह के नाम से जानते हैं।
  • दिया गया शब्द सम्बन्ध तत्पुरुष समास का उदहारण है ।
  • तत्पुरुष समास को विभिन्न विभक्तियों के आधार पर कई प्रकारों में विभाजित किया गया है।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions