Hindi, asked by vimal4838, 1 year ago

Parvatiya Yatra ke liye Mitra ke paas nimantran Patra likhe

Answers

Answered by gautam727
16

Explanation:

मोती बाग दिनांक 14/07/17

नई दिल्ली (भारत)

110084

प्रिय मित्र हडसन एंड्री,

सस्नेह नमस्कार।

आशा है आप सब सकुशल होंगे। आपके पत्र से ज्ञात हुआ है कि आपका विद्‌यालय ग्रीष्मावकाश के लिए बंद हो चुका है। हमारी परीक्षाएं 28 मई को समाप्त हो रही हैं। इसके पश्चात् विद्‌यालय 15 तक बंद रहेगा। इस बार हम पिताजी के साथ शिमला जा रहे हैं। लगभग 20 दिन तक हम शिमला में रहेंगे। वहां मामा जी भी रहते हैं। अत: वहां रहने में पूरी सुविधा रहेगी। शिमला के आस-पास सभी दर्शनीय स्थान देखने का निर्णय किया है। मेरे मामा जी के बड़े सुपुत्र वहां अंग्रेजी के अध्यापक हैं। उनकी सहायता एवं मार्ग-दर्शन से मैं अपने अंग्रेजी के स्तर को भी बढ़ा सकूंगा। प्रिय मित्र, यदि आप भी हमारे साथ चलें तो यात्रा का आनंद आ जाएगा। आप किसी प्रकार का संकोच न करें। मेरे माता-पिताजी भी आपको मेरे साथ देखकर बहुत प्रसन्न होंगे। आप शीघ्र ही अपने कार्यक्रम से सूचित करना। हमारा विचार के प्रथम सप्ताह में जाने का है।

शिमला से लौटने के बाद कश्मीर जाने का विचार है जहां अनेक दर्शनीय स्थान हैं। जम्मु के पास कटरा में वैष्णो देवी का मंदिर मेरे आकर्षण का केंद्र हैं। मुझे अभी तक इस सुंदर भवन को देखने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। आशा है कि इस बार यह जिज्ञासा वो शांत हो जाएगी। आप अपने कार्यक्रम से शीघ्र ही सूचित करें।

अपने माता-पिता को मेरी ओर से सादर नमस्कार कहें।

आपका मित्र,

विजय कुमार।

Similar questions