Paryatan Udyog ke liye swachhata per 200 word
Answers
Answer:
पर्यटन उद्योग आमदनी कमाने का बहुत अच्छा स्रोत साबित हो सकता है अगर जगह सुंदर हो और वहा स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए जिससे पर्यटक वहा आए और आमदनी अच्छी हो।
Answer:
पर्यटन उद्योग के लिए स्वच्छता का बहुत महत्व है | पर्यटन वाले स्थानों में तो स्वच्छता बहुत अनिवार्य है | सभी लोग पर्यटन स्थानों पर घुमने जाते है | बहुत दूर दूर से लोग आते है , इतना पैसा खर्च करके आते | पर्यटन उद्योग को कर्तव्य बनता है की वह उस स्थान को एक नियमों और कानून के साथ उसकी स्वच्छता का ध्यान रखे | जितने सुन्दर पर्यटन स्थान होंगे तभी लोग आएँगे | जहाँ पर स्वच्छता नहीं होगी वहाँ कोई आएगा |
पर्यटन स्थान जितना स्वच्छ होगा उतनी वहाँ ताज़गी और शान्ति होगी | लोग पर्यटन स्थान पर गुमने अच्छा समय बिताने जाते है | इसलिए पर्यटन उद्योग के लिए स्वच्छता का बहुत महत्व है |
पर्यटन स्थान जितने साफ और स्वच्छ होंगे उनता सरकार को भी आमदनी का फ़ायदा होगा| पर्यटन उद्योग को स्वच्छता के लिए स्थान-स्थान पर कूड़ेदान और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए | साथ में हर जगह नियम लिखे होने चाहिए | घुमने वाले लोग भी नियमों का पालन करें और आपको सहयोग दें|