Hindi, asked by vkusum73, 5 months ago

Paryavaran bachane Ke Liye patakhe Na jalane ka anurodh karte hue Sandesh likho

Answers

Answered by rajukumar762554
0

Answer:

जेएनएन, सासाराम \गया। रोशनी और उल्‍लास का पर्व दीपावली करीब है। इसकाे लेकर हर तरफ उत्‍साह है। खासकर बच्‍चों अौर युवाओं को उस दिन का इंतजार है कि वे पटाखे जलाएंगे, दीये जलाएंगे। लेकिन इनके बीच कुछ छात्र व युवा दीपावली पर पटाखे नहीं छोड़ने के संकल्प ले रहे हैं। लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार की अपील पर अमल करते हुए युवाओं का यह निर्णय सकारात्मक बदलाव के संकेत दे रहा है। छात्रों का कहना है कि पूर्ण लॉकडाउन में स्वच्छ वातावरण ने लोगों के जीवन पर प्रभाव डाला है। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान वातावरण प्रदूषण का स्‍तर काफी कम हो गया। इससे लोगों को भी लगा कि हमें, इस स्‍वच्‍छता को बनाए रखना है। शुद्ध और स्वच्छ हुए वातावरण ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। दूर-दूर के नजारे दिखने लगे थे। ऐसे में हम युवाओं ने भी संकल्‍प लिया है। युवा वर्ग वैसे भी शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण बनाने को लेकर अग्रसर है ताकि आने वाले समय में लोगों को बढ़ते प्रदूषण से निजात मिले। युवा दीपावली में पटाखे नही छोड़ने को लेकर संकल्पित हो रहे हैं। साथ ही साथ लोगो को दीपावली में पटाखे नहीं जलाने का भी संदेश दे रहे हैं। शुभम गुप्ता कहते हैं कि हमारे देश में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था। परंतु तीन महीने के पूर्ण लॉकडाउन में जिस तरह से वातावरण स्वच्छ हुआ है उसने हमलोगों को काफी प्रभावित किया। हमें ऐसे ही वातावरण को बनाकर रखना चाहिए। इसके लिए दीपावली में हम लोगों को पटाखों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Similar questions