Paryavaran Bachao Dharti ko Pradushan Mukt banao is Vishay Mein Apne Apne chote bhai ko Patra likhiye
Answers
Answer:
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई रजत ,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें पर्यावरण का महत्व बताना चाहता हूँ| पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना हमारा फर्ज़ और कर्तव्य है | अपने जीवन को बचाना है तो हमें एक साथ जुट हो के पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा | आज कल कभी नहीं आएगा हम सब को मिल के अभी से पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए सहयोग देना होगा| अपने छात्रावास में बहार आस-पास चारों और पेड़ लगाना और सब को बताना यह हमारे पर्यावरण को बचाए रखने के लिए बहुत आवश्यक है | प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर दो | बहार कूड़ा डालना भी हमारे पर्यावरण को हानिकारक है | आशा करता तुम मेरी बातों में ध्यान दोगे | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा बड़ा भाई ,
रोहन |
4.4
118 votes
THANKS
113
Comments Report
gupta200717 Helping Hand
Explanation:
34/2016 विकास नगर
नई दिल्ली
२४ अगस्त २०१९
प्रिय भाई
बहुत बहुत स्नेह
मैं यहां कुशल हु। आशा है तुम भी कुशल होगे। आज मैं तुम्हें पर्यावरण संरक्षण के विषय में कुछ जानकारी देना चाहती हुं। हमें पर्यावरण को बचाना होगा। इसके लिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए , स्वच्छता अपनानी होगी , पानी , बिजली को बचाना होगा। आशा है तुम्हें समझ आया होगा। अपना ध्यान रखना।
तुम्हारी दादा