Paryavaran Diwas par 4rs ki mahatva batate Hue anuched likhiye
Answers
Answer:
पर्यावरण दिवस हम इसीलिए मनाते हैं , ताकि हमारा यह पर्यावरण साफ और स्वच्छ बना रहे। और इससे हम लोगों को जागरुक करते हैं , कि वह पर्यावरण के प्रति अपनी सचेत्ता को दिखाएं और अपने आप को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाएं ।
पर्यावरण एक अहम मुद्दा बन चुकी है । क्योंकि भारत में प्रदूषण इतना बढ़ चुका है , कि इस पर सरकार भी नियंत्रण करने की कोशिश में जुटी हुई है । सरकार अधिक से अधिक वृक्षारोपण में अपना समय प्रदान कर रही है, और वृक्षारोपण को लोगों में इसे करने को प्रेरित कर रही है ।
जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। आज के युग को विज्ञान का युग कहा जाता है । विज्ञान ने हमें नाना प्रकार के सुख साधन प्रदान किए हैं। जिनके कारण हमारी धरती नंदनवन बन गई है । हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं साफ है । विज्ञान ने जहां हमें अनेक प्रकार के साधन दिए हैं । कुछ ऐसी समस्या भी पैदा की है । पर्यावरण प्रदूषण उनमें से एक है ।
पर्यावरण मे इतना प्रदूषण हो गया है बीजिंग जैसे बड़े शहर में सांस लेना मुश्किल हो गया है ।वहां लोग अपना मुंह ढककर सांस लेते हैं। जिससे उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होती है ।
और हमारे देश की राजधानी दिल्ली जहां दिल्ली एनसीआर में और उसके बगल में एसी चिमनियाँ अवैध रूप से चलाई जा रही है, और जिसके आसपास के लोगों को बहुत परेशान करता है ।वहां की भूमि पर इतनी मोटी परत जम जाती है कार्बन की की उसे लोगों का जीना हराम हो गया है ।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए । जितना हो सके उतना प्लास्टिक का उपयोग ना करें । और हमें जंगलों में आग लगने से उसको बचाना चाहिए ।जिससे पेड़ों को नुकसान झेलना पड़े , और जितना हो सके जहरीली गैसों का उपयोग ना करें किसी भी कार्य में । जिस मशीनों से और जिस उपकरणों से जहरीली गैसें निकलती हैं । वैसे ही मशीनों का उपयोग ना करें।
ऐसा कदम ना उठाएं जिससे हमारा पर्यावरण अशुद्ध और प्रदूषित होता हो ।
यह हमारा ही पर्यावरण है , और यहां हमें ही रहना है, तो इसे हमें ही साफ करना होगा।
Explanation: