Paryavaran ko saaf karne ke liye Das Vakya
Answers
1. प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधें हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करें।
2 शॉवर की जगह बाल्टी में पानी लेकर नहाएं।
3 गाड़ियां धोने की बजाए बाल्टी में पानी लेकर कपड़े से साफ करें।
4 आंगन व फर्श धोने की बजाए झाडू व बाद में पोंछा लगाकर सफाई करें।
5 प्रतिदिन फर्श साफ करने के बाद पौंछे का पानी गमलों व पौधों में डालें। (फिनाइल रहित पानी लें)।
6 दाल, सब्जी, चावल धोने के बाद इकट्ठा कर पानी गमलों व क्यारियों में डालें।
7 सार्वजनिक नलों को बहते देखें तो नल बंद करने की जहमियत उठाएं।
8 मेहमानों को पानी छोटे गिलास में दें व फिर भी पानी बचे तो गमलों में डालें।
9 बर्तन धोते समय पानी का किफायत से उपयोग करें।
10 कपड़ों में कम से कम साबुन डालें ताकि कम पानी में कपड़े धुल सकें।