Hindi, asked by laksh2006, 10 months ago

Paryavaran ko saaf karne ke liye Das Vakya​

Answers

Answered by akashdangi100
0

1.  प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधें हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करें।

2  शॉवर की जगह बाल्टी में पानी लेकर नहाएं।

3  गाड़ियां धोने की बजाए बाल्टी में पानी लेकर कपड़े से साफ करें।

4   आंगन व फर्श धोने की बजाए झाडू व बाद में पोंछा लगाकर सफाई करें।

5  प्रतिदिन फर्श साफ करने के बाद पौंछे का पानी गमलों व पौधों में डालें। (फिनाइल रहित पानी लें)।

6  दाल, सब्जी, चावल धोने के बाद इकट्ठा कर पानी गमलों व क्यारियों में डालें।

7  सार्वजनिक नलों को बहते देखें तो नल बंद करने की जहमियत उठाएं।

8  मेहमानों को पानी छोटे गिलास में दें व फिर भी पानी बचे तो गमलों में डालें।

9  बर्तन धोते समय पानी का किफायत से उपयोग करें।

10  कपड़ों में कम से कम साबुन डालें ताकि कम पानी में कपड़े धुल सकें।


akashdangi100: plzz mark as brainliest
Similar questions