Environmental Sciences, asked by renugoswami929, 11 months ago

paryavaran nitishastra kya hai humare paryavaran ke liye Nitishashtar ke niyamo ki avyashakta kyun hain​

Answers

Answered by Shailesh183816
6

\bf\large\underline\pink{Answer:-}

पर्यावरण की रक्षा करना हर मानव का परम कर्तव्य है।हमें बिना कारण केवल अपने स्वार्थ के लिए जीव जंतुओं की हत्या और पेड़ो को काटने जैसे काम नहीं करने चाहिए।

प्रकृति हमारी मित्र है हमें भी प्रकृति का मित्र बनकर ही रहना चाहिए।

पर्यावरण नीति शास्त्र यह 8 बुनियादी सिद्धांत प्रदान करता है :-

1)पृथ्वी पर मानव और गैर-मानव जीवन, दोनों का अन्तर्निहित मूल्य होता है.

2)जीवन रूपों की समृद्धता और विविधता इन मूल्यों की प्राप्ति में योगदान करती है और यह खुद भी एक मूल्य होती है.

3)महत्त्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के अतिरिक्त मनुष्यों के पास इस समृद्धता और विविधता को कम करने का कोई अधिकार नहीं है.

4)सभी जीवन रूपों और संस्कृतियों का विकास वस्तुतः कम जनसंख्या के साथ संगत होता है.

5)मानव द्वारा गैर-मानव विश्व (non-human world) में अत्यधिक हस्तक्षेप किया जाता है और इससे स्थिति तेजी से खराब होती जा रही है. इसलिए नीतियों में संशोधन किया जाना चाहिए.

6)वैचारिक परिवर्तन इस रूप में होना चाहिए जो मुख्य रूप से बढ़ते हुए उच्च जीवन स्तर के विपरीत जीवन की गुणवत्ता का समर्थन करता हो.

\bf\huge\underline\red{Follow me}

Similar questions