Hindi, asked by pinki345, 1 year ago

Paryavaran Sanrakshan par nibandh in 180 words ​


mayank12345678: MAY IT HELP YOU ............PINKI

Answers

Answered by manny3
37
पर्यावरण संरक्षण का मतलब पर्यावरण का ध्यान रखना उसका ख्याल रखना ।पर्यावरण का ध्यान हम रखेंगे तभी हमारा देश स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि पर्यावरण के प्रति हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए यहां कर्तव्य हम पर्यावरण का संरक्षण कर के निभा सकते हैं हम अपने परिवार दोस्तों का तो बहुत ख्याल रखते हैं परंतु जब हम बात हमारे पर्यावरण के आते हैं तो हम मुंह मोड़ लेते हैं जब कोई मुख्य दिन जैसे गांधी जयंती स्वच्छ भारत अभियान आता है तो हम बहुत उत्साहित हो जाते हैं और उसके कुछ दिनों बाद हम सब भूल जाते हैं अगर सही मायने में हम सोचे तो पर्यावरण की बात आने पर हम थोड़ा मतलबी हो जाते हैं आज धीरे-धीरे हम ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण और जैसे आपदाओं से घिरे हुए हैं जो शायद आगे पृथ्वी के विनाश का मुख्य कारण बन जाएगा अगर हम सही कदम सही समय में नहीं उठाएंगे तो हम लोगों को अपने पर्यावरण के महत्व को समझना होगा और इसे अपना कर्तव्य समझकर बचाना होगा जब तक हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे या असंभव है हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए घर से निकल कर अपने गली मोहल्लों में इसकी शुरुआत करनी होगी टेलिविजन या समाचार पत्र पढ़ कर या सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियानों के द्वारा हम जितना भी उत्साहित हो जाए जब तक हम अपना कार्य शुरू नहीं करेंगे तब तक यहां सब बेकार है पर्यावरण को हम दूषित होने से ही रुकेंगे अपने गली मोहल्लों को स्वच्छ और अपने पर्यावरण की रक्षा करना हमारा सकारात्मक धर्म है हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरुकता प्रदान करनी होगी।


manny3: hope its helpful
mayank12345678: yeah
mayank12345678: inki mam thanks bol ke nikal gyi
mayank12345678: pinki mam
manny3: wt?
manny3: limit me rh
Answered by debtuli765
6

Answer:8 save trees save life

Explanation:

Similar questions