Hindi, asked by aisyah1808, 1 year ago

Paryavarn pe sanvad lekhan doh mitra ke bich

Answers

Answered by himanshuking0654
0
1. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् दो मित्रों के मध्य हुए संवाद का विवरण।

राधिका : कथिका, कैसा हुआ तुम्हारा हिंदी का प्रश्न-पत्र?

कथिका : मैं तो बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि मेरा प्रश्न-पत्र बहुत ही अच्छा हुआ और तुमने कैसे किया?

राधिका : मुझे 2 अंक का केवल एक प्रश्न स्पष्ट नहीं था, अतः मैं उसमें सही उत्तर न दे सकी।

कथिका : वह कौन-सा प्रश्न था ?

राधिका : जयशंकर प्रसाद की साहित्यिक सेवा का उल्लेख कीजिए। मैंने उनकी भाषा-शैली का वर्णन किया।

कथिका : तुम्हें प्रसाद जी की रचनाओं का एवं भाषा-शैली के संदर्भ में उनका योगदान बताना था।

राधिका : यही तो मैं समझ न पाई और मैंने उसका गलत उत्तर लिख दिया।

कथिका : यदि तुमने भाषा-शैली के क्षेत्र में प्रसाद जी की नवीनता बताई होगी तो यह साहित्य में उनका योगदान था, अतः एक अंक तो मिल जाएगा।

राधिका : चलिए, अब तो दूसरे प्रश्न-पत्र की तैयारी करें।

कथिका : हाँ चलें।

2. दो मित्रों व दोस्तों में अध्यापक के व्यवहार के विषय में संवाद।

पहला मित्र : मोहन! तुम क्यों रो रहे हो ?

दूसरा मित्र : मुझे हिंदी के शिक्षक ने कक्षा से बाहर निकाल दिया।

पहला मित्र : ऐसा क्यों हुआ।

दूसरा मित्र : मैं गृह-कार्य पूरा करके नहीं लाया था।

पहला मित्र : तो तुमने गृह-कार्य क्यों नहीं किया।

दूसरा मित्र : कल मैं फिल्म देखने लग गया और उसके बाद सो गया।

पहला मित्र : स्पष्ट है कि भूल तुम्हारी है। तुम्हें अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए।

दूसरा मित्र : मुझसे अपराध हो गया है। अब मैं क्या करूँ?

पहला मित्र : तुम उनसे क्षमा प्रार्थना करो। वे तुम्हें क्षमा कर देंगे।

दूसरा मित्र : ठीक है! मैं अभी क्षमा प्रार्थना करता हूँ।

3. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के विषय में दो मित्रों के मध्य संवाद।

पहला मित्र : तुम क्या समझते हो कि आस्ट्रेलिया में हमारी टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहेगा।

दूसरा मित्र : इसमें संतोषजनक की बात नहीं है। सीधी बात अच्छे और बुरे प्रदर्शन की है।

पहला मित्र : तुम क्या कहना चाहते हो ?

दूसरा मित्र : स्पष्ट है, कि टीम जीतेगी तो प्रदर्शन श्रेष्ठ है अन्यथा हार तो होनी ही है।

पहला मित्र : कभी-कभी सीरीज़ बराबर भी तो रहती है।

दूसरा मित्र : यह तभी संभव होगा, जब भारतीय टीम विश्व विजेता आस्टेªलिय की शक्तिशाली टीम का एक रणनीति बनाकर अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन करते हुए सामना करेगी।


पहला मित्र : यह बिल्कुल सत्य है। एक ओर गेंदबाज़ी में तीखापन तथा सटीकपन लाना होगा।

दूसरा मित्र : और दूसरी बात मैं बताता हूँ कि अच्छे रन बनाने का भार केवल तेंदुलकर या सौरभ गांगुली पर नहीं, अपितु पूरी टीम पर होना चाहिए।

पहला मित्र : फील्डिंग चुस्त हो तथा कोई भी कैच न छोड़े तो ऐसी कोई स्थिति नहीं हो सकती है कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हरा न सके।

4. अभद्र व्यवहार करने वाले लड़कों के संबंध में दो लड़कियों के मध्य संवाद।

पहली लड़की : तुम आज क्यों परेशान लग रही हो ?

दूसरी लड़की : तुम जानती हो आज उन असभ्य लड़कों ने मेरा रास्ता ही रोक लिया।

पहली लड़की : आज तुम अकेली क्यों आई हो ?

दूसरी लड़की : मुझे घर में आज देर हो गई थी। हम कब तक यह सहेंगे?

पहली लड़की : तुम्हारा कहना ठीक है। हमें अब अपने माता-पिता से कह देना चाहिए।

दूसरी लड़की : यही ठीक रहेगा और इसके अतिरिक्त हमें सदा साथ आना चाहिए।

पहली लड़की : हमें अपने स्कूल में भी प्रिंसिपल महोदय से बात करनी चाहिए।

दूसरी लड़की : नहीं, इससे स्कूल में बदनामी होगी।

पहली लड़की : यदि हम इन बातों से डरेंगे तो समस्याओं का मुक़ाबला कैसे करेंगे?

दूसरी लड़की : यह तुमने ठीक कहा है। प्रिंसिपल पुलिस में रिर्पाट कर देंगे और इससे हमें परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

5. देश की वर्तमान स्थिति पर दो दोस्तों के मध्य संवाद

पहला दोस्त : देश की स्थिति अत्यंत निराशाजनक है। तुम्हारा क्या विचार है?

दूसरा दोस्त : हाँ, तुम ठीक कहते हो! भ्रष्टाचार ने पूरे देश को जकड़ लिया है।

पहला दोस्त : भ्रष्टाचार के अतिरिक्त कोई और संस्कृति बची ही नहीं है।

दूसरा दोस्त : देख भाई! भ्रष्टाचार के इस कीचड़ में कमल तो खिलेगा नहीं।

पहला दोस्त : सत्य यह है, कि इसके मूल में राजनीतिज्ञों का हाथ है।

दूसरा दोस्त : राजनीतिज्ञों को हम ही लोग तो चुनकर भेजते हैं।

पहला दोस्त : लेकिन जनता भी इस तथ्य को वोट देते समय भूल जाती है।
i am sending you 5 samvad lekhan
Similar questions