Hindi, asked by nibir123, 1 year ago

paryawaran pradushan ke liye shahrikaran kis prakar zimmedar hai ?

Answers

Answered by soundarya05
4
प्रदूषण को फैलाने वाले कारक प्रदूषक या (pollutant) कहलाते हैं। कहने का मतलब है, कि कोई भी ऐसी चीज जिसकी मिलावट के कारण water, air, soil की quality में गिरावट आ जाती है, Pollutants कहलाते हैं।

1 Govt के द्वारा कडे नियम लागू किए जाने चाहिए। और यदि कोई भी नियमों को तोडे तो उसे कडी सजा दी जानी चाहिए ।

2. car, motorcycle का कम से कम use किया जाए। साथ ही Public transport का use ज्यादा से ज्यादा किया जाय। ताकि कम से कम fossil fuels का use हो।

3 लोगों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास करना और उन्हें जागरूक करना।

हमारा ऐसा मानना है कि 5th कारण ही सभी प्रकार के Pollution को रोकने के लिए सबसे कारगर साबित हो सकता है जो कि लोगों को जागरूक करना है ।




Similar questions