Hindi, asked by wwwraviranjan1970, 11 months ago

Paryaywachi+sabd+ka+jharokha

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Explanation : झरोखा (Jharokha) का पर्यायवाची शब्द होगा - साँस लेने का छिद्र, वायु-मार्ग, रोशनदान, कमरे में छत के पास की खिड़की खिड़की, छज्जा, ताक। किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। चूंकि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। जैसे पर्यायवाची शब्द फूल, पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी, प्रसून इत्यादि। पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं।

Similar questions