Hindi, asked by cy362177, 4 months ago

'पसीन बहान" इस मुहावरे
मुहावरे का अर्थ है।
a) परिश्रमकरना ।) जिम्मेदारीलेना ) प्रारंभकरना ) विरामकरना​

Answers

Answered by Anonymous
1

किसान दिन रात खेत के अंदर पसीना बहाते हैं लेकिन उसके बाद भी उनको अच्छा फायदा नहीं मिलता है।

इस बार खेत मे बहुत अधिक पसीना बहाया लेकिन ओले पड़ने से सारी फसल खराब हो गई ।

पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पसीना नहीं बहाती है। सब हराम की खाने की सोचते हैं ।

चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को खून पसीना बहाकर उंचा उठाया है। यही वजह है कि वहां पर लगभग हर चीज का प्रोडेक्सन होता है।

यदि देश को उंचा उठाना है तो सबको ईमानदारी से काम करना होगा और खून पसीना बहाना होगा ।

यदि आपको परीक्षा के अंदर पास होना है तो पसीना तो बहाना ही होगा । वरना तो आपको फैल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

इस दुनिया मे लक्ष्य केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो खून पसीना बहाना जानते हैं। जो सब कुछ पड़े पड़े हाशिल कर लेना चाहते हैं वे कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।

Similar questions